After the scintillating action in the four ODI games of the series, now, it is the time for a decider at Feroz Shah Kotla. The home team, Indian National Cricket Team is under the pump after the back-to-back setbacks in the ODI series. Meanwhile, the visiting camp is in a positive state of mind, it would be interesting to see the batting position of Virat Kohli at his home ground.
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की और अंतिम दो मैच जीत कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। चौथे वनडे में मेहमान टीम ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। एश्टन टर्नर ने शानदार 43 गेंदों पर 84 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने 358 रनों का पीछा करते हुए मैच जीता और उधर भारत इस बात से निराश होगा कि वह इतने बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाया। पांचवां मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाना है।
#IndiaVsAustralia #5thODI #MatchPreview